टॉप न्यूज़देशमध्यप्रदेश

प्रमुख समाचार

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन

◆ NEWS INVESTIGATION ◆

प्रमुख समाचार

✍️ केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तृणमूल कांग्रेस की उस शिकायत पर रिपोर्ट मांगी, जिसमें कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र की मौजूदगी आचार संहिता का उल्लंघन करती है।

✍️ विश्व में कोरोना वैक्सीन के मामले में भारत अग्रणी भूमिका में है। वैक्सीन निर्माण हो या उसका मूल्य या वैक्सीन का असर या अन्य देशों की मदद…हर मामले में भारत आगे चल रहा है।

✍️ पीलीभीत में सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय युवक की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति लापता है।घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं। भारत की तरफ से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं।

✍️मध्यप्रदेश विधानसभा में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत कर सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि सरकार इस कानून को 6 माह की अवधि के लिए अध्यादेश के माध्यम से 9 जनवरी 2021 को प्रदेश में लागू कर चुकी है।

✍️मध्यप्रदेश में कोरोना केस में हो रही बृद्धि की वजह से 5वीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि परीक्षा पहली प्राथमिकता है। परीक्षा खत्म होने के पश्चात कोरोना की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा।

✍️ दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की वैक्सीन बनाने की क्षमता की जानकारी मांगी है। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम दूसरे देशों को वैक्सीन बेच रहे हैं, लेकिन अपने ही लोगों को नहीं दे पा रहे हैं।

✍️ मध्यप्रदेश में व्यापम में गड़बड़ी की आशंका के चलते CM ने दिए जांच के आदेश उल्लेखनीय है कि कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस परीक्षा के सभी 10 टॉपर्स के एक जैसे नंबर आए हैं और गलती भी एक ही तरह की है। साथ ही इनका कॉलेज भी एक ही है।

✍️ राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि ,सरकार चाहे कोई भी हो, विधायक बीजेपी के हों या कांग्रेस के सदन में नर्मदा पर चर्चा होब चाहिए, नर्मदा में रेत की लूट एवं प्रदूषण एक गंभीर विषय है…नर्मदा में वैध अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद होने के साथ नर्मदा में मची लूट रुकना चाहिए ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close