जिला जेल में भरण पोषण के मामले के बंदी की मौत
कटनी/ जिला जेल एक बार फिर से चर्चा में है तो वहीं चर्चाओं का माहौल भी बना हुआ है जहां जेल में बंद लंबित प्रकरण के कैदी की तबियत बिगड़ने से मौत हो गईं है। जानकारी अनुसार कटनी जिला जेल में बन्द कैदी रामदास पिछले 11 महीनों से भरण पोषण के प्रकरण में बंद था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। बंदी रामदास की तबीयत अचानक बिगड़ी और जेल पहरियों ने उसे आनन फानन में कटनी की जिला अस्पताल ले जाया गये, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उसका शव परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। बंदी की पोस्टमार्टम न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी। बंदी बरही थाना अंतर्गत ग्राम ऊबरा का रहने वाला था। उसके परिजनों को जेल स्टाफ के द्वारा सूचना दे दी गई है। अचानक तबीयत बिगड़ने से बंदी की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बंदी को अस्पताल ले जाने के पहले जेल में उसका उपचार नहीं कराया गया था। जबकि ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर ही अस्पताल क्यों ले जाया गया?