74 लाख का सोना एवं तीन लाख की चांदी बंद तिजोरी से कस्टम ने निकाला ज्वैलर्स पर की कार्रवाई
News Investigation
जबलपुर शुक्रवार सीमा शुल्क कमिश्नरी इंदौर (मप्र और छग) ने जबलपुर के सराफा स्थित मेसर्स न्यू पोद्दार ज्वेलर्स की दुकान से सोना और चांदी जब्त किया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार सीमा शुल्क से बचने के लिए योजना बंद तरीके से एक विदेशी मूल के तस्कर से लिया गया था । तिजोरी से बरामद सामान जांच के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दुकान में रखी तिजोरी का ताला खोला, जिसमें लगभग 74 लाख रुपए का सोना और चांदी मिला, वहीं पौने तीन लाख रुपये नगद मिले। कस्टम विभाग की जांच 2 दिन से सराफा क्षेत्र के पोद्दार ज्वेलर्स में चल रही थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 28 अप्रैल 2023 को विदेशी मूल का सोना लेकर जा रहे हैं दो व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद विभाग ने जबलपुर के सराफा स्थित पोद्दार ज्वेलर्स की जांच की थी| जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर एक तिजोरी को सील कर दिया गया था। विभाग ने पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद दोबारा 27 दिसंबर को पोद्दार ज्वेलर्स पर कार्यवाही की इसके बाद जब लाकर को खोला गया तो जांच के दौरान 72.81 लाख रुपए की सोने के जेवर और वस्तुएं एवं 1.30 लाख चांदी की वस्तुएं इसके अलावा 2.8 लख रुपए नगद के रूप में मिले जिन्हें जप्त किया गया। इस संपूर्ण मामले में जबलपुर सीजीएसटी कमिश्नर कार्यालय प्रक्रिया को पूरा करने में विधिवत सहायता दी। इसके साथ ही स्थानीय कोतवाली पुलिस की भी मदद ली गई। विभाग के अनुसार शहर के अन्य ज्वेलर्स भी इस मामले में संदिग्ध है जिनकी शीघ्र जांच की जा सकती है।
51 33 11
VILOK PATHAK / THE NI