ट्रेनीज लेडी आईपीएस की लोकेशन ट्रेस करते हुए पकड़ा गया आमिर खान
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन /विलोक पाठक
The NI / 51- ग्वालियर के बिजौली थाना इलाके में एक ट्रेनीज लेडी आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन खनन माफियाओं को भेजने के आरोप में पुलिस ने आमिर खान नामक शख्स को पकड़ा है। इस शख्स पर आरोप है कि वह लगभग 25 दिन से इस लेडी आईपीएस का पीछा कर रहा था। मामले के संबंध में बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन से जुड़े कई वाहनों पर कार्यवाही की गई थी जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची थी। इस सबसे विचलित खनन माफिया ने एक डंपर मालिक आमिर खान को इस आईपीएस अधिकारी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगा दिया। प्रशिक्षु महिला अधिकारी अनु बेनीवाल के अनुसार पिछले कई दिनों से यह गाड़ी उनके आसपास दिखती थी। बीती रात जब वह चेकिंग के लिए निकली तो थाने के बाहर वही गाड़ी फिर से संदिग्ध रूप से दिखाई दी। शक होने पर उन्होंने एक पुलिस कांस्टेबल को उसके पीछे लगाया। कांस्टेबल ने जब उसको रोक कर बात किया तो उसने कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए उसकी कॉलर पकड़ ली। इस वारदात को देखकर दूसरे पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंच गए एवं आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी खुद डम्पर मालिक है जो खनन माफियाओं से जुड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मुरैना जिले के जोड़ा गांव का निवासी है। इस आमिर खान नामक शख्स ने अपने व्हाट्सएप पर लोकेशन नाम से एक ग्रुप बना रखा था। जिससे वह लेडी ट्रेनीज आईपीएस की लोकेशन शेयर करता था। इस आरोपी के पास खुद के 9 डंपर है। बहरहाल पुलिस ने इस आमिर खान नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है एवं उसे विस्तृत पूछताछ जारी है।