ट्रैक्टर की रफ्तार का कहर, पांच नाबालिग मृत दो घायल
The NI / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन – 51
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा में ट्रैक्टर की रफ्तार और नाबालिगों की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है। जिसमे ट्रैक्टर पलटने से पांच की मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे घायल हुए हैं। ट्रैक्टर को धर्मेंद्र ठाकुर (18) ग्राम तिनेटा देवी निवासी चला रहा था। तेज गति से चलाने की वजह से ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे सवार सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सभी को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 50,000 एवं घायलों को 10,000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मृतकों के नाम
धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष, देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 वर्ष, राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 वर्ष, अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 वर्ष,, लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 वर्ष जिसमे मृतको सभी नाबालिग हैं ।