सर्द रातों में कलेक्टर ने जाना फुटपाथ पर सो रहे गरीबों का दर्द…
By – Vilok Pathak
मप्र / जबलपुर / जिलाध्यक्ष होने के नाते उनको ये दर्द सताया की कहीं कोई गरीब बेहाल न हो, तो बस सर्द रात और कड़ाके की ठंड में शहर के गरीब और कमजोर तबके के लोगों का हाल जानने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा निकल पड़े सड़कों पर और उनके साथ थे नगर निगम आयुक्त… कुछ स्थानों पर जैसे कचहरी वाले बाबा की दरगाह, हाईकोर्ट के आसपास, मालगौदाम चौक एवं इंदिरा मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया और कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे सो रहे लोगों को गोकुलदास धर्मशाला स्थित रैनबसेरा में शिफ्ट कराया । इस मौके पर कलेक्टर रैनबसेरा भी पहुँचे और यहाँ ठहरे लोगों से बात की ।
◆ हाइवा रुकवाया ….
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मालगोदाम चौक से गुजर रहे हाइवा को रुकवाया । हाइवा में रेत की ओव्हरलोडिंग की गई थी ।कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हाइवा के दस्तावेजों की जांच करने तथा इसे थाने में खड़ा कराने के निर्देश दिये ।
बहरहाल जो भी हो परन्तु कलेक्टर होने के नाते अपने शहर के कमजोर और गरीब वर्ग के प्रति कलेक्टर की सह्रदयता की सभी सराहना कर रहे हैं ….