टॉप न्यूज़

यूपी पुलिस की मदद से 45 हजार का कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी गिरफ्तार, अयोध्या में कर रहा था दर्शन

Notorious criminal worth Rs 45 thousand arrested with the help of UP Police, was visiting Ayodhya

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन 

♦ विलोक पाठक 

The NI पिछले दशक से कटनी से जबलपुर में आतंक का पर्याय बनी किस्तु तिवारी को उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या सहित अन्य मामलों में स्थाई वारंट जारी होने के बाद पुलिस किस्सू तिवारी की खोजबीन में लगी हुई थी। उसके धार्मिक स्थलों के आसपास होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। अयोध्या एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि वह श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था। नैय्यर के मुताबिक किस्सू तिवारी को पकड़ने के लिए मप्र की पुलिस पहुंची थी जिसे थाना आरजेबी (राम जन्म भूमि) की मदद से गिरफ्तार किया गया है। किस्सू के साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे। सादी वर्दी में पहुंची कटनी पुलिस ने अयोध्या पुलिस के साथ उसको पकड़ा है और कटनी लाया जा रहा है। हत्या सहित अन्य मामलों में स्थाई वारंट जारी होने के बाद पुलिस किस्सू तिवारी की खोजबीन में लगी हुई थी। उसमें कटनी के साथ जबलपुर पुलिस के दलों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। मामले में एसपी कटनी ने दस हजार का इनाम घोषित किया था तो डीआइजी जबलपुर ने उसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया था। आइजी जबलपुर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 45 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही फरार चल रहे किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन प्रसाद तिवारी निवासी हीरागंज की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।

51  33   11

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close