टॉप न्यूज़

गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष पर ठोका नगरनिगम ने चालान, हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

News Investigation "The Real Truth Finder"

@Vilok Pathak

◆ न्यूज़🔍इंवेस्टिगेशन

जबलपुर शहर में गणेश उत्सव के त्यौहार पर निगमायुक्त के निर्देश पर नगरनिगम दल ने रामपुर चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा की समिति के अध्यक्ष पर चलानी करने से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया था जिसके कारण दोना पत्तल आदि फैले हुए थे। जिस पर आज समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुकराम की टीम ने चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रकरण भेजा। निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यदि कहीं पर भी सड़कों पर गंदगी फैलाई जाती है या यातायात व्यवस्था को बाधित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ अर्थ दण्ड भी लगाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे।

हिंदूवादी संगठनों ने जताई आपत्ति, कहा कारवाई द्वेषपूर्ण…

इस चालानी कारवाई को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष है। विश्व हिंदू परिषद के एडवोकेट सुमित सिंह ने बताया की जो चालानी कार्रवाई की गई है वह नियमों के अनुसार तो है, परंतु क्या यह नियम सभी के लिए हैं, यह एक पक्षीय और एक तरफा कारवाई है। यह केवल हिंदू धर्म के त्योहार पर ही क्यों कि गयी। वही हिन्दू सेवा परिषद के एडवोकेट अतुल जैसवानी ने कहा कि इस तरह करना है तो सभी धर्मों पन्थो पर एक सी कारवाई की जाए। यदि केवल हिन्दुत्व पर कारवाई की जा रही है और अन्य धर्मों पर नहीं तो ये निगम के अधिकारीयों की उनके प्रति दहशत है। आखिर सड़क नगरनिगम ही साफ करती है तो फिर समानता क्यों नहीं। निगम ने जानबूझकर शांति भंग करने का काम किया है।

बहरहाल जो भी हो परन्तु निगम की इस कारवाई की  तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है।

1176  51

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close