अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक की चाकू मारकर हत्या
विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर, शहर में आज फिर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला सिविल लाइन के दत्त अपार्टमेंट के सामने का है, यहाँ एक युवक की चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दयाशंकर वंशकार निवासी प्रेमसागर के रूप में हुई है। सुबह लोगों ने सडक़ किनारे लहुलुहान हालत में युवक को देखा तो इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ उसकी मौत हो गई। जाँच में यह बात सामने आई है कि मृतक पर चाकू से कई वार किए गए,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या करने वाले कौन है इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल तो पुलिस मृतक के परिवार वालों से रंजिश रखने वालों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि दयाशंकर पुताई का काम करता था। आज सुबह वह काम पर निकला था। इस दौरान सुबह दस बजे के आसपास किसी से उसका विवाद हुआ और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्यारा दया शंकर का कोई करीबी हो सकता है।