अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा किया गया युवा दिवस का आयोजन
✒️ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर, अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में रविवार को किया गया। कार्यक्रम में शिवनारायण पटेल सहप्रांत प्रचार प्रमुख रास्वसंघ तथा विवेक शर्मा उप महाधिवक्ता मध्य प्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल विशिष्ट अतिथि विवेक शर्मा महाधिवक्ता मध्य प्रदेश शासन तथा शिवनारायण पटेल सह प्रांत प्रचार प्रमुख रहेl
कार्यक्रम में प्रांत मंत्री सुनील कुमार गुप्ता द्वारा अधिवक्ता परिषद के बारे में सभी को अवगत कराया गयाl विशिष्ट अतिथि शिवनारायण पटेल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा किए गए संघर्ष एवं हिंदुत्व के प्रति उनकी जिज्ञासा के बारे में एक सारगर्भित उद्बोधन दिया गयाl मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के उच्च आदर्शों एवं सिद्धांतों तथा उनके जीवन में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए सभी अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणादाई उद्बोधन दिया गया l
राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य तेज कुमार मोढ महाकौशल प्रांत की कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला पालीवाल महिला प्रमुख नीलम दत्त उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्निहोत्री, जिला न्यायालय इकाई के अध्यक्ष आशीष पांडे ,प्रांत मंत्री सुनील कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष डीके जैन सचिव पारितोष त्रिवेदी मंचासीन थे
हाकौशल प्रांत के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह बघेल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह द्वारा अतिथियों को न्याय प्रवाह पत्रिका प्रदान की गईl कार्यक्रम में प्रांतीय इकाई उच्च न्यायालय कई एवं जिला न्यायालय इकाई के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण तथा काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।