राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में संघ शताब्दी के उपलक्ष्य में लिये संकल्प
News Investigation "The Real Truth Finder"

@विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में देश भर के अलग-अलग प्रांतों, मेंं चल रहे संघ कार्य की जानकारी दी गई, जिसमें कि महाकौशल प्रांत के संबंध में भी बताया गया।
इस संबंध में जबलपुर में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रांत संघ चालक डॉक्टर प्रदीप दुबे ने बताया की इस बैठक में अखिल भारतीय क्षेत्र प्रांत कार्यकारी मंडल अखिल भारतीय प्रतिनिधि विभाग प्रचारक एवं विविध संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संघ के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।इसके साथ ही बैठक में जो वृत रखे गए उनमें महाकौशल प्रांत के छतरपुर विभाग में किए गए सामाजिक समरसता सर्वेक्षण की विशेष चर्चा रही। इस प्रयास से समाज में समरसता का स्तर बढ़ा है जबकि कुछ ग्रामों में अभी कार्य करने की आवश्यकता महसूस की गई।
एक अन्य वृत में बताया गया कि महाकौशल फिल्म फेस्टिवल जो की दिसंबर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र में भव्य रूप से आयोजित हुआ था। इस फेस्टिवल में 174 लघु एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्में आई थी। इन फिल्मों में भारतीय संस्कृति महिला सशक्तिकरण स्वतंत्रता संग्राम पर्यावरण शिक्षा पर्यटन जैसे विधिक विषय समाहित थे, इस दौरान कई श्रेष्ठ फिल्मों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. प्रदीप दुबे ने बताया की इस प्रतिनिधि सभा में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य समुदायों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हो रही सुनियोजित हिंसा,अन्याय और उत्पीड़न पर प्रस्ताव पारित किया गया। प्रतिनिधि सभा में भारत की अप्रतिम महिला स्वतंत्रता सेनानी महारानी अवाक्का की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा वक्तव्य जारी किया गया।इसके साथ ही प्रतिनिधि सभा में संघ शताब्दी के उपलक्ष में कुछ संकल्प लिए गए एवं बताया गया कि विश्व शांति और समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिंदू समाज का निर्माण सहित मानव एकता और विश्व कल्याण के साथ तेजस्वी मातृशक्ति, संतों, धर्माचार्य तथा महापुरुषों के आशीर्वाद से हमारा राष्ट्र निरंतर आगे प्रगति पर है।
इसके साथ ही आपने बताया कि विजयादशमी के दिन से संघ शताब्दी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशिष्ट कार्यक्रमों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। जिनमे पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण, घर-घर संघ साहित्य की बिक्री, सभी मंडलों और बस्तियों में हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठकें, जिला स्तर पर प्रबुद्ध संवाद का आयोजन एवं युवाओं के लिए प्रति द्वारा विशेष कार्यक्रम जो कि राष्ट्र निर्माण, सेवा गतिविधियों और पांच परिवर्तन पर केंद्रित किये जाएंगे।
इस पत्रकार वार्ता में महाकौशल प्रांत के प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर, सह प्रांत प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल सहित विभाग प्रचार प्रमुख विनय सोलंकी उपस्थित रहे।