तिलवारा पुल पर डिवाइडर से टकराई बाईक, एक की मौत, दो गंभीर
जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा पुल पर आज मंगलवार को सुबह 9 बजे के लगभग परिवार को लेकर आ रहा बाईक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, हादसे में बाईक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी व बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगी निवासी बबलू नामदेव अपनी पत्नी व बेटे को लेकर मोटर साइकल से शहर आने के लिए घर से रवाना हुआ. जब वह तिलवार पुल से आगे बढ़ रहा था, तभी बबलू बाईक से अपना संतुलन खो बैठा और बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बाईक के टकराने से बबलू व उनकी पत्नी, बच्चा उछलकर सामने की ओर गिरे, जिसमें बबलू के सिर पर गंभीर चोटें आई, वहीं पत्नी व बच्चे के हाथ, पैर, पीठ व चेहरे पर चोटें आई.
दुर्घटना होते देख आसपास के लोग रुक गए, जिन्होने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद बबलू नामदेव को मृत घोषित कर दिया, वहीं उनकी पत्नी व बच्चे की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. मेडिकल अस्पताल में भरती बबलू की पत्नी व बच्चे की हालत भी नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि तेज गति से आए ट्रक ने पीछे से बाईक में टक्कर मारी है, जिससे बबलू बाईक से अपना नियंत्रण खो बैठा और बाईक डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है, जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.