Jabalpur

ऑड-ईवन प्रणाली से मुक्त होगा जबलपुर का बाजार

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अनलॉक वन के तहत अब बाजार ऑड-इवन से मुक्त होगें, लेकिन रेड जोन के अंतर्गत 14 वार्डो के कंटेनमेंट एरिया व बफर जोन में इसकी छूट नहीं मिलेगी. इस आशय की जानकारी  अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने दी है.

अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने अनलॉक के चलते गतिविधियों में शिथिलता लाई जाएगी. इसमें बाजार में ऑड ईवन प्रणाली भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के अलावा चेम्बर्स के साथ चर्चा की गई है. अनलॉक वन में ज्यादा छूट मिलेंगी. जिसमें उन दुकानों को भी शामिल किया जाएगा, जो नहीं खुल रही है, कंटेनमेंट एरिया के पास बफर जोन भी बनाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सैलून खुल रहे हैं, जल्द शहर में भी इन्हें खोला जाएगा.

अधिकारियों ने चर्चा के दौरान कहा कि बाजार बाहर रखी सामग्री से पार्किंग व्यवस्था भी बिगड़ रही है, इससे सोशल डिस्टेसिंग भी प्रभावित हो रही है, इसे भी सुधारा जाएगा, क्योंकि धीरे धीरे सारी चीजे खुलेगी तो संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा, इसलिए दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों को भी इस बात के लिए जागरुक किया जाएगा, वे किसी सामान को खरीदते है तो किस प्रकार की सावधानी रखेग. उन्होंने बताया कि आठ जून से शॉपिंग मॉल, रेस्टारेंट खोले जाने हैं. इसमें लोग कैसे सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी से राय मांगी जा रही है. उन्होंने बताया भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने जिन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया हैए वह जारी रहेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close