जबलपुर में ट्रकों में भिड़ंत होते ही लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए ड्राइवर, चार गंभीर
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर-सिवनी रोड पर आज गुरुवार को दो ट्रकों में आमने सामने से हुई भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई, दुर्घटना में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रकों के दोनों ड्राइवर दुर्घटना के बाद ट्रक के अंदर ही फंसे रह गए, जो आग की चपेट में आकर खाक हो गए, वहीं चार लोगों के शरीर पर चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल के वाहनों की मदद से ट्रकों में लगी आग बुझाई, इसके बाद ट्रकों के सामने का हिस्सा काटकर दोनों ड्राइवरों के शवों को बाहर निकला जा सका.
पुलिस के अनुसार जबलपुर अनाज मंडी से चालक ट्रक में चांवल लोड कर नागपुर के लिए रवाना हुआ, जब वह बंजारी घाटी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से फल लोडकर आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों में हुई आमने सामने से भिड़ंत में ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रकों में आग लग गई, दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक अंदर केबिन में ही फंसे रह गए, जिससे आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. राह चलते लोगों ने ट्रकों को धू-धू कर जलते देखा तो पुलिस को सूचना दी, दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों में लगी आग बुझवाई, इसके बाद कटर की मदद से दोनों ट्रकों के चालकों को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की उस वक्त तक मौत हो चुकी थी, वही चार घायलों की हालत को देखते हुए तत्काल सिवनी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे के बाद जबलपुर-नागपुर मार्ग पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, मौके पर पहुंची ट्रकों की आग बुझने के बाद के्रन की मदद से सड़क से हटवाया, इसके बाद जबलपुर-नागपुर मार्ग पर यातायात शुरु हो सका.