एमपी के जबलपुर में 10 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 243
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भर्ती किये गये रविन्द्र नगर अधारताल निवासी 73 वर्षीय दादूराम दुबे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसके साथ ही शहर में कोरेाना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है. वहीं आज आई सेम्पल की जांच रिपोर्ट में चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है.
मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रोगी को सांस लेने में तकलीफ होने से परिजनों द्वारा अत्यन्त गम्भीर अवस्था में कोरोना सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया था, 25 मई को प्राप्त रिपोर्ट में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट किया गया.
प्राप्त हिस्ट्री अनुसार उन्हें कई वर्षों से मधुमेह एवं अनियंत्रित रक्तचाप की समस्या थी, वहीं भर्ती के पूर्व से ही पिछले लगभग तीन दिनों से उन्हें बुखार खांसी एवं गले में खराश की समस्या से परेशान रहे. वृद्धावस्था होने एवं संक्रमण के साथ मधुमेह सम्बन्धी एवं अन्य जटिलतायें होने से अत्यन्त गम्भीर होने के कारण जीवन मृत्यु से एक सप्ताह तक गम्भीर संघर्ष एवं सभी सम्भव प्रयासों के बाद भी मेडिकल अस्पताल में रविवार को रात 11.35 पर उनका निधन हो गया. मरीज की जीवन रक्षा के लिये मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों की टीम द्वारा भर्ती के बाद से ही निरंतर प्रयास किया गया.
अस्पताल प्रशासन ने उनके हृदय की स्थिति को देखते हुये कार्डियोलोजिस्ट द्वारा भी उनका परीक्षण कराया गया, फेफड़ों का संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें ऑक्सीजन चिकित्सा के साथ पहले बाई पैप थेरपी एवं फिर वेंटिलेटर चिकित्सा दी गयी परंतु इन सबके बाद भी संक्रमण का असर निरंतर बढ़ते जाने से एक एक कर उनके हृदय किड्नी आदि अंगों ने काम करना बंद कर दिया एवं मल्टीऑर्गन फेल्यर होने से उनकी मृत्यु हो गई. वृद्धावस्था के कारण उनकी संक्रमण से लडऩे की क्षमता कम हो गयी थी.
वहीं आईसीएमआर लैब से रविवार की देर रात मिली 28 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आये हैं,् पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में राजा टेंट हाउस वाली गली के सामने मन्नूलाल अस्पताल के पास रहने वाली 36 वर्ष की महिला और छोटी ओमती पुत्री शाला स्कूल के समीप किराये के मकान में रहने वाले निजी सफाई कर्मी 45 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
दोपहर में फिर आए दो पाजिटिव मामले-
आईसीएमआर लैब व मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब से एक जून को दोपहर में 22 सेम्पल की रिपोर्ट में दो और कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें एक उदयनगर नम्बर एक व्हीकल मोड़ रांझी निवासी व दूसरा आरपीएसएफ का कांस्टेबल है. इसके साथ ही शहर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 243 पर पहुंच गयी है.