IB कर्मी अंकित शर्मा हत्याकांड: SIT ने 650 पेज की चार्जशीट दाखिल की, जेल में हैं सभी आरोपी
नई दिल्ली: आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. दाखिल की गई ये चार्जशीट 650 पेज की है. चार्जशीट कड़कडडूमा कोर्ट में दाखिल की गई है. 25 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में IB कर्मी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई है. दिल्ली दंगों के दौरान अंकित शर्मा की हत्या की गई थी. घर से कुछ काम के लिए निकले अंकित शर्मा का शव मिला था. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की थी. इस टीम ने अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. कोर्ट 16 जून को इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगा.
बता दें कि अंकित शर्मा की 16 लोगों ने मिलकर चांद बाग इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपियों मे आप पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन का नाम भी शामिल है. ताहिर हुसैन जेल में है. इसके अलावा इस मामले में दयालपुर इलाके के दो नामी बदमाश नाजिम, कासिम औऱ 5 अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं. कुल 96 गवाहों के बयान चार्जशीट मे शामिल किये गए हैं. हत्या, अपहरण, सबूत मिटाना, दंगे, साजिश रचने, आगजनी की धाराओं के अलावा कुछ अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित शर्मा के शरीर पर चोट के 51 निशान मिले थे. सलमान नाम के आरोपी के मोबाइल की कॉल अहम सबूत है, जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था. अंकित हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में हैं. बता दें कि दिल्ली हिंसा में 50 से अधिक लोगों की जान गई थी.