जबलपुर – पनागर में 70 लीटर जहरीली शराब जब्त
जबलपुर – मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन मुरैना जिले में जहरीली शराब के कारण हो रही मौतों के बाद समस्त जिलों में कच्ची शराब बंद करने को लेकर अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में जबलपुर के पनागर में पुलिस की उस समय फजीहत हो गई उस पनागर के विनोवाभावे वार्ड में 70 लीटर जहरीली शराब पाई गई। इस मामले में पुलिस ने जब शराब तस्कर महिला को पकड़ा तो हंगामा शुरू हो गया विवाद को देखने के लिए आसपास भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। आपको बता दें कि पुलिस को देखकर एक हाथ में कुप्पी लेकर दौड़ लगाकर भागने की फिराक में थी, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा। जिसके बाद महिला आग-बबूला हो गयी और पुलिस को ही जमकर खरी-खोरी सुनाने लगी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निवासी विनोवा भावे वार्ड देवरी पनागर वैजन्ती बाई केवट नामक महिला अपने घर के पास अधिक मात्रा में देशी शराब कुप्पियों मे रखे हैं जो कहीं ले जाने की फिराक में है, सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तो जहॉ पुलिस को देख कर उक्त महिला एक कुप्पी हाथ में लेकर भागने की कोशिश करने लगी जिसे महिला आरक्षकों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।फिलहाल पुलिस ने 70 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त कर 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्य वाही की गयी।