भिंड- नकली घी बनाने की भट्टी पर छापा मारा
योगेश चौधरी
भिंड- पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने एक बार फिर मिलावटखोरो पर शिकंजा कसते हुए बरोही के सेमरपुरा गांव में दबिश दी । पुलिस को भारी मात्रा में मिलावटी घी के साथ घातक कैमिकल भी जप्त कर कई सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ चल रही है। दरअसल शिवराज सरकार के मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के आदेश से बरोही के सेमरपुरा गांव में डीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने नकली घी बनाने की भट्टी पर छापा मारा। पुलिस को मुखबिरों के द्वारा सेमरपुरा गांव में नकली घी बनाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। आज पुलिस ने घेराबंदी कर दविश दी। जिसमे चार ड्रम नकली घी, क्रीम, पुलिस को नकली घी बनाने का कैमिकल और घी के ड्रम भूसे से बरामद किए है। साथ ही यूरिया की चार बोरी को भी पकड़ा है। डीएसपी मोतीलाल कुशवाह इस कार्यवाही को इस महिने की सबसे बड़ी कार्यवाही बता रहे है। उनका कहना है। यह पहली कार्यवाही है जिसमे यूरिया की 5 बोरी जप्त की है।