टॉप न्यूज़मध्यप्रदेशसिटी न्यूज़

अमानक घी तैयार करने वाले के विरुद्ध थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, किया गया गोदाम सील

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियो में संलिप्त आसामाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)/अपराध श्री गोपाल खंडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा/मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के द्वारा खाद्य पदार्थ पाम ऑईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेंस का मिश्रण से अवैध रूप से घी के निर्माण करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है
दिनांक 22-01-2021 को विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि विजय कुकरेजा की ट्रेडिंग कंपनी में मिलावटी अमानक घी बनता है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत कराते हुये विजय कुकरेजा की ट्रेडिंग कंपनी में दबिश दी गई, जहाॅ विजयभोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी के लेवल के 315 पैकेट एवं 30 टीन जिसमें घी की तरह दिखने वाला पदार्थ भरा हुआ था मिला, जिसके सम्बंध एसडीएम श्री आशीष पाण्डे एवं खाघ विभाग जबलपुर को जानकारी दी गई । एसडीएम श्री आशीष पांडेय जी के निर्देश पर फूड सेफ्टी अधिकारी श्री मुकुंद झारिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहंुचे, जिनके द्वारा सैंपल इकट्ठे कर राज्य खाघ प्रयोगशाला भेजे गये। श्री मुकुंद झारिया के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में
विजय कुकरेजा के द्वारा खाद्य पदार्थ पाम ऑईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेंस का मिश्रण कर नकली घी तैयार करना जो कि मानव जीवन के उपयोग हेतु अमानक है, धोखाधडी कर बिक्री करना पाये जाने पर थाना माढेाताल में धारा 417, 420, 270, 272 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। *उल्लेखनीय भूमिका* – उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक जे एन गेडाम, प्रआर अशोक, दयाशंकर, आर. सचिन, संदीप, लखन, रवि, सुदीप, हिमलेश, की सराहनीय भूमिका रही

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close