पुलिस की सजगता के चलते, कछुआ बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार , 5 कछुए जप्त
जबलपुर/न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन/ थाना प्रभारी बेलबाग श्री अरविंद चौबे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फूटाताल दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति देशी कछुए बेचने के लिये झोले में लेकर खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये स्थान पर दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति हाथ में झोला लिये खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामलाल कश्यप उम्र 58 वर्ष निवासी कश्यप मौहल्ला फूटाताल बेलबाग का रहने वाला बताया, कब्जे मैं रखे हुए झोले की तलाशी लेने पर 5 देशी कछुआ रखे पाये गये, वजन करने पर सभी कछुओं का वजन 10 किलो 400 ग्राम होना पाया गया, उक्त कछुओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी श्यामलाल ने पूछताछ पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया, कब्जे से 5 देशी कछुआ जप्त करते हुये श्यामलाल कश्यप के विरूद्ध धारा 3, 9, 49, 50, 51, 39 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त कछुए कहां से लाया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी केा पकड़ने में पीएसआई नवीन नामदेव, सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, सुनील पारधी की सराहनीय भूमिका रही।