गुजरात – होली खेलने पर लगा प्रतिबंध, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
गुजरात – कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कई राज्यों में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन तथा नाईट कर्फ्यू का फिर से सहारा लिया गया है., इस कारण गुजरात सरकार ने होली के अवसर पर होली खेलने से रोक लगा दी है. | आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में व शहरों में लॉकडाउन तथा नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को होली के अवसर पर कोरोना संक्रमण में वृद्धि की आशंका है.|
रविवार के दिन गुजरात सरकार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के तकारण होली के अवसर पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि सीमित संख्या में लोग पारंपरिक रूप से होलिका दहन कर सकते हैं तथा उसमें भाग ले सकते हैं. बता दें कि 28 मार्च को होलिका दहन तथा 29 मार्च को होली है | गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों और गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ होलिका दहन की इजाजत सरकार द्वारा दी जाएगी. लेकिन भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. नितिन पटेल ने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |