निर्माणाधीन इमारत में हादसे से गयी मजदूर की जान…

जबलपुर N I / बिल्डरों की लापरवाही से मजदूरों की जान हमेशा जाती रही है बिना सुरक्षा और मानक उपाय के मजदूरों से काम करा रहे बिल्डरों को संबंधित विभागोंं की लापरवाही के चलते किसी प्रकार का भय नहीं है, जिसका परिणाम गरीब मजदूरों की मौतों के रूप मेंं सामने आता है । ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहाँ ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन शास्त्री ब्रिज में चल रहे निर्माणाधीन मकान की मिट्टी धसकने से 4 मजदूर घायल हो गये.. जिसमें दो की हालत गंभीर होने से उन्हें तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.. हादसा आज दोपहर बाद होना बताया जा रहा है जब निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में कार्य चल रहा था.. प्रत्यक्षदर्शी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अतुल बाजपेयी के अनुसार बिल्डिंग का कार्य किसी सुनील जसूजा है । जहां पर मजदूर काम कर रहे थे । मजदूरों को कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी.. जहां पर निर्माणकार्य चल रहा है वहां की मिट्टी में पानी का रिसाव होता है इसलिये मिट्टी धसकती है.. हादसा होने के बाद हम लोगों ने स्वयं वहां फंसे मजदूरों को निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की । जहां घायल अवस्था में लाये गये मजदूर ब्रजेश गठरिया की इलाज के दौरान मौत हो गई.. मजदूर के पिता शंकरलाल ने कहा कि मुझे जानकारी ही नहीं थी फोन पर हादसे के बारे जानकारी लगी मेरे बेटे की मौत हो गई है मुझे न्याय चाहिये मेरा एक ही लड़का था.. ओमती थाना एसआई सतीश झरिया के अनुसार एक मजदूर की मौत हुई है जिसकी जॉच की जा रही है…
बहरहाल जो भी हो बिल्डर की लापरवाही से एक गरीब मजदूर की जान चली गई । अब देखना है कि पुलिस की जांच में दोषियों पर कार्रवाई कितनी जल्दी होती है ।