अपराधमध्यप्रदेश

लापता शिक्षक का शव जंगल मे मिला,

5 दिन पहले स्कूल से घर के लिए निकले थे...

सिहोरा/ स्कूल से घर के लिये निकले शिक्षक का पांचवे दिन बोरा में भरा हुआ शव जंगल मे मिला, पुलिस को गुमराह करने के लिए बैग फेंका गया था जबकि साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने इंद्राना से लगे हुये जंगल में लाश को बोरे में भरकर फेंक दिया गया था। मृतक की हत्या लखनपुर में करके अलग-अलग जगह सम्मान और लाश फेंकी गई जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके । खोजबीन के दौरान मंगलवार दोपहर करीब 12:00 से 1:00 के बीच पुलिस को मझौली और इंद्राना रोड पर जंगल के किनारे बोरी में एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर मझौली और सिहोरा थाने की पुलिस पहुंची पुलिस ने देखा कि बोरा के अंदर एक शव रखा था। शव से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने जैसे-तैसे बोरी से शव को बाहर निकलवाया।

गर्दन में लिपटी थी रस्सी, गला घोट कर हत्या की आशंका :
शव के बाहर निकलवाने पर उसकी पहचान शिक्षक मेंबर पटेल के रूप में पुलिस ने की। मृतक की गर्दन पर पुलिस को एक रस्सी भी लिपटी मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक का रस्सी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया गया। लापता शिक्षक के शव मिलने और हत्या की आशंका के बीच एसएफ़एल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से आवश्यक नमूने जांच के लिए एकत्र किए। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा भिजवाया गया। फिलहाल सिहोरा पुलिस ने इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी पूरे मामले का खुलासा सिहोरा पुलिस कर देगी।
◆ये था घटनाक्रम
मेंबर प्रसाद पटेल ग्राम लखनपुर निवासी अपने स्कूल रिठौरी 23 जुलाई को गुए थे। जो स्कूल से 12:30 बजे घर के लिए निकली थे। जिनका चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगा था जिनको खोजने में पुलिस और परिजनों ने भी कोई कसर नही छोड़ी थी और जिस जगह बैग मिला वहां पर नहर में गोताखोरों से भी तलाश करवाया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली थी। शिक्षक के बेटे की हत्या से भी पुराने विवाद से जोड़कर शिक्षक वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ था।
पुलिस को गुमराह करने बैग नहर में फेंका
स्कूल से घर जा रहे शिक्षक का बैग नहर में अगरिया के पास एक ग्रामीण को मिला जिसमे कुछ दस्तावेज स्कूल की चेक बुक पासबुक आदि मिली। जिसमे स्कूल की शिक्षका मोबाइल नम्बर लिखा था जिसमे ग्रामीण ने फोन करके बैग मिलने की जानकारी दी। बैग मिलने की जानकारी के बाद गोसलपुर पुलिस ने भी मुस्तेदी से गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश करवाया गया लेकिन कोई सुराग नही लगा था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close