शासन प्रशासन दे रहा अंजाने लोगों को पनाह :- शिवसेना का आरोप
जबलपुर
शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के नाम एक ज्ञापन अति पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल को सौंपा गया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी ने बताया कि जबलपुर जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश के जिलों और रेल्वे स्टेशनों में कुछ अंजान लोगों द्वारा बड़ी संख्या में डेरा जमाया गया है जिनके आगे पीछे की कोई जानकारी किसी के पास उपलब्ध नहीं है शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए इनसे कोई पूछताछ नहीं की जा रही है जो कि आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है अतः इनके संभावित बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुसलमान होने की जांच कर कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे । ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित कन्हैया तिवारी, शैलेंद्र बारी, गजेन्द्र गुप्ता,सोनु सोहन गुप्ता, भवानी शंकर सतनामी, लल्लू साहू, अमरदेव यादव, रोशन आनंद, शैलेंद्र पटेल शैलु, आशीष सोनकर, राकेश सोनकर, सुमित यादव, विकास भारद्वाज, नितिन तिवारी,नीरज तिवारी,कमल यादव इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे ।