टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

मासूम की हत्या के ढाई माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली…

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
सिहोरा/गोसलपुर थाना के ह्र्दयनगर में 28 मई की शाम को दीपेश 12 वर्ष की हत्या का मामला चर्चा में क्योंकी जिस तरह से बालक गायब हुए था और दो दिन के बाद लाश मिली थी जहां 12 वर्षीय बालक की पंप हाउस के पास रात 9:00 बजे लाश मिली और लोगों का वहां आना जाना होता है जिसके सभी ग्राम के लोग सिर्फ कयास ही लगा रहें जबकि इस पूरे मामले में गोसलपुर पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है और न ही किसी प्रकार का कोई क्लू मिला पुलिस को । जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तलाश जारी है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
जबलपुर के गोसलपुर क्षेत्र से 2 दिन से लापता छात्र का शव छत-विक्षत हालत में शव गांव पास मिला था। बालक के शव को चार कुत्ते नोंच खा रहे थे। बालक की हत्या कर वहां शव फेंके जाने की बात कही जा रही थी। 2 दिन से परिवार बेटे की तलाश में परेशान था। रविवार रात 10 बजे शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एफएसएल टीम भी पहुंची थी।
यह थी वारदात
गोसलपुर के हृदयनगर निवासी बालकृष्ण काछी के दो बेटों दीपक (17) व दीपेश काछी (12) थे। 28 मई को दोपहर तीन बजे दीपेश काछी उसी मोहल्ले में थोड़ी दूरी पर रहने वाली दादी के घर गया था। शाम लगभग सात बजे के लगभग बालकृष्ण से उसकी मां ने दीपेश के बारे में पूछा कि क्या वह घर आ गया है, तो उसने कहा कि नहीं आया। इस पर बालकृष्ण को उसकी मां ने बताया कि वह खाना खाकर निकला था। पूछने पर कि कहां जा रहे हो, बोला कि थोड़ी देर में आता हूं। काफी देर तक नहीं लौटा। इसके बाद बालकृष्ण, उसकी पत्नी व मां ने आसपास गांव में दीपेश की तलाश किए। पता नहीं चलने पर देर रात तीन बजे के लगभग वे गोसलपुर थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कराया।
जिसने भी लाश देखी सहम गया था
इस अंधे हत्याकाण्ड में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें अठारह बार चाकू घोंप कर हत्या की गई थी , जिसके चलते शव एकदम क्षत विक्षत हो गया था मासूम का शव देखने गांव की भीड़ तो लग गई ले किन जिसने भी शव को देखा हक्का बक्का रह गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है जल्दी खुलासा होगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close