जबलपुर बरगी रोड पर हुई ट्रकों में भीषण भिड़ंत, 3 की मौत
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर हुई ट्रकों की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोगों को चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इसी तरह बरगी के घाट पिपरिया पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, इन्हे भी उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
पुलिस के अनुसार बरगी रमनपुर घाटी दो दिन पहले एक ट्रक क्रमांक एमपी 16 टीई 4866 खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा रहा, इस दौरान जबलपुर से आया ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4465 डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड में घुस गया. दोनों ट्रक रमनपुर घाट पर खड़े रहे, इस बात की खबर मिलते ही नेशनल हाईवे की सर्वे टीम पहुंच गई, टीम सर्वे कार्य में जुटी रही, तभी चावल लेकर आ रहे ट्रक आ रहे ट्रक क्रमांक एपी 02 टीसी 5868 के चालक ने डिवाइडर तोड़ते हुए रोड पर खडे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3465 में टक्कर मार दिया, दुर्घटना में ट्रक क्रमांक एपी 02 टीसी 5868 में सवार ड्राईवर-कन्डेटर कोविदिका विरथला अंतीध कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी मल्लिकार्जुन उमा नगर ओल्ड टाउन जिला अनंतपुर एवं वसीकोरी विश्वेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी वेलूगप्पा व्हीसी कालोनी आंध्रप्रदेश की तथा ट्रक क्रमांक एण्पी 16 टीई 4866 के चालक मोहम्मद यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी कैलवारा कुठला कटनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं एनएचआई टीम के अंकित तिवारी, कमलेश बाल्मीक, मुकेश राय तथा ट्रक एमपी 20 एचबी 3464 के चालक प्रभु इरपाचे उम्र 34 वर्ष निवासी धूमा सिवनी को भी चोटें आयी है.
घाट पिपरिया बरगी में भी दुर्घटना, 3 घायल-
इसी तरह बरगी के घाट पिपरिया स्थित इंद्रमन तालाब के समीप आज शनिवार को सुबह 10.30 बजे के लगभग तेज गति से आए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचआर 5954 के चालक ने मोटर साइकल सवार रामसिंह उईके उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिल्पनी थाना धूमा जिला सिवनी, सतेन्द्र किचाम उम्र 30 वर्ष तथा सुखदेव निवासी रमनपुर बरगी के शरीर पर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए माढ़ोताल स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.