टॉप न्यूज़

10 हजार रूपये के नकली नोट सहित आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़🔍इन्वेस्टीगेशन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना मझोली पुलिस द्वारा एक आरोपी को 10 हजार 300 रूपये के जाली नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना मझोली में  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेगई में निरपत राजपूत की किराना दुकान के सामने स्कूटी लिये हुये ग्राम काकरखेडा निवासी अरविंद बर्मन खड़ा है, जो अपने पास 200 एवं 500 रूपये के नकली नोट रखे हुये है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अरविंद बर्मन पिता बिहारीलाल बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी काकरखेडा थाना कटंगी बताया, जो तलाशी लेने पर फुलपैंट की जेब में रखे पर्स में 500 रूपये के 11 नोट एवं 200 रूपये के 24 नोट इस प्रकार 10 हजार 300 रूपये के नकली नोट रखे मिला, उपरोक्त नकली नोटो के दाहिने हिस्से के खाली जगह पर गांधी जी की फोटो नहीं दिख रही थी तथा करेंसी नोट के दाहिने हिस्से की पट्टी मे नोट की राशि भी नही दिख रही थी, 200 रूपये के 24 नोट में एक ही सीरियल नम्बर लिखे हुये थे, इसी प्रकार 500 के 10 नोटों पर एक हीे सीरियल नम्बर तथा 500 के 1 नोट पर दूसरा सीरियल नम्बर लिखा था।
नकली नोट के सम्बंध में पूछताछ करने पर अपने एक साथी के साथ नागपुर महाराष्ट्र से असली 4 हजार रूपये के 10 हजार के नकली नोट लाकर नकली नोट को असली नोट के रूप में उपयोग करना स्वीकार करते हुये अब तक 40 हजार रूपये के नकली नोट लाना बता रहा है।
अरविंद बर्मन से 200 एवं 500 के 10 हजार 300 रूपये के नकली नोट एवं स्कूटी जप्त करते हुये अरविंद बर्मन द्वारा उपरोक्त सभी नोट कूटरचित व नकली है जानते हुये 200 एवं 500 रूपये के नकली नोट को असली के रूप में उपयोग करना पाया जाने पर अरविंद बर्मन के विरूद्ध धारा 489(ख), 489(ग) भादवि का अपराध ंपजीबद्ध करते हुये साथी की तलाश जारी है।
– नकली नोट सहित आरोपी को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी मझोली श्री सजन सिंह, सहायक उप निरीक्षक आर.एस. पटेल, आरक्षक अनुज कसाना, सुमित सिंह, अमित पटेल, छन्नूलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close