आजादी के अमृत महोत्सव के चलते ग्राम पड़वार में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर
विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल...
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पड़वार जिला जबलपुर में जागरूकता षिविर आयोजित हुआ, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्षन व जिला प्रषासन के सहयोग से आमजन को निःषुल्क विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के अतिरिक्त शासन की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया गया।
उक्त षिविर में ग्रामीणजनों को एसिड हमले से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की गई तथा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार एसिड हमले में पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल ईलाज की सुविधा तथा 15 दिवस के अंदर अंतरिम प्रतिकर राषि का भुगतान करवाया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीणजनों के न्यायालय व अन्य विभाग से संबंधित समस्याऐं व षिकायतें सुनी जाकर उसके आवेदन तैयार किए गए। षिविर में ग्रामीणजन के आवेदन एकत्र किए गए, जिसका निराकरण संबंधित विभागों से समन्वय कर निराकरण किया जायेगा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उसकी माॅनीटरिंग करेगा। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खुद असमर्थ पीड़ितो तक पहंुचने एवं उन्हें कानूनी जानकारी दिए जाने एवं उनके आवेदन लिया जाकर उन्हें न्याय दिलाये जाने संबंधी प्रक्रिया को प्रायोगात्मक रूप से देखा व महसूस किया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से श्री मनीष सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मो. जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरालीगल वालेंटियर्स, सरपंच, सचिव आदि की सहभागिता रही।