स्टेट बार कौंसिल द्वारा आयोजित प्रतिवाद दिवस रहा सफल, प्रदेश के अधिवक्ता न्यायालयों से रहे विरत
आदेश का उल्लंघन करने पर सिवनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को कदाचरण का नोटिस
जबलपुर/ जबलपुर सहित म.प्र. के अनेक जिलों में विगत 8 माह में लगातार अधिवक्ताओं के ऊपर हमले, मारपीट व अभद्रता की घटनाएं बढ़ी है। अधिवक्ताओं के साथ बढ़ती घटनाओं तथा न्यायाधीशों द्वारा न्यायालय में अधिवक्ताओं के प्रति की जाने वाली अशोभनीय टिप्पणी पर तथा गत दिनों जबलपुर के जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ घटित घटना को लेकर स्टेट बार कौंसिल ऑफ़ मध्यप्रदेश के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया।
स्टेट बार कौंसिल के सचिव प्रशांत दुबे ने बताया कि प्रतिवाद दिवस पूर्णत: सफल रहा। इस दौरान प्रदेश के हाई कोर्ट सहित जिला एवं तहसील न्यायालयो में अधिवक्तागण उपस्थित नहीं हुए। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के प्रति खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के अध्यक्ष रवि कुमार गोल्हानी द्वारा बार कौंसिल द्वारा जारी अधिसूचना पर अमल नहीं करने पर अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 35 के तहत उन्हें कदाचरण का नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया है।
स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि ऋतु जैन, बीसीआई सदस्य प्रताप मेहता, कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह, को- चेयरमेन मनीष तिवारी, प्रेम सिंह भदौरिया, हितोषी जय हार्डिया, राजेश व्यास, अखंड प्रताप सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, कार्यकारिणी समिति उपाध्यक्ष अहादुल्ला उसमानी, प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, सदस्यद्वय रामेश्वर नीखरा, जय प्रकाश मिश्रा, नरेन्द्र कुमार जैन, मनीष दत्त, राजेश कुमार शुक्ला आदि ने कहा कि राज्य शासन, जिला व पुलिस तथा विधि प्रशासन वन 10 दिनों के अंदर कोई ठोस व निर्णायक कार्यवाही नहीं करता है तो स्टेट बार कौंसिल प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितार्थ कठोर निर्णय लेने बाध्य होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवाद दिवस की गंभीरता को देखते हुए, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस श्री मोहम्मद रफीक ने माननीय जस्टिस श्री विजय कुमार शुक्ला,माननीय जस्टिस श्री संजय द्विवेदी तथा माननीय जस्टिस श्री विशाल धगट की 3 सदस्यीय विशेष समिति गठित की थी, जिसकी बैठक बेनतीजा रहने के उपरांत स्टेट बार कौंसिल ने गुरुवार को प्रतिवाद दिवस आयोजित किया जो कि पूर्णत: सफल रहा।