न्यायाधीशों के घर रोशन होंगे …संप्रेषण ग्रह के बालकों द्वारा निर्मित दीयों से…
विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

जबलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कुछ ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जो समाज के लिए प्रेरणा के साथ-साथ मील का पत्थर साबित हो रहे हैं इसी तारतम्य में , जिला न्यायालय जबलपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर) द्वारा अनूठी पहल की गई, जिसके अनुसार बाल संप्रेक्षण जबलपुर के बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में लगाई गई, जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया और उनके द्वारा सर्वप्रथम दीये व अन्य सामग्री क्रम की गई। उक्त संकल्पना का उद्देश्य बाल संप्रेक्षण के बच्चों का प्रोत्साहन करना और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहने हेतु प्रेरित करना था। इस अवसर विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री यशवंत मालवीय, अन्य समस्त न्यायाधीशगण, जिला न्यायालय एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे, जिनके द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उक्त सामग्री क्रय की गई।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक जागरूकता एवं प्रसार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सकारात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।