मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीर श्री दुर्गादास राठौर की पुण्य-तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रवीर, परम योद्धा श्री दुर्गादास राठौर की पुण्य-तिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
वीर दुर्गादास राठौड़ ने अपनी मातृ-भूमि मारवाड़ (जोधपुर) को आक्रांताओं के आधिपत्य से मुक्त करवाया और हिन्दू धर्म की रक्षा की। वीर दुर्गादास मारवाड़ के राजकुमार अजीत सिंह को औरंगजेब के चंगुल से मुक्त करवा कर दिल्ली से मारवाड़ लाये और लगातार कई वर्षों तक संघर्ष कर अजीत सिंह को मारवाड़ का राजा बनवाया। वीर दुर्गादास को मारवाड़ का मोती और मारवाड़ उद्धारक भी कहा जाता है। उनकी वीरता, कर्त्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के किस्से न सिर्फ मारवाड़ बल्कि पूरे राजस्थान में गाए जाते हैं।
वीर दुर्गादास राठौर में स्वाभिमान और देश भक्ति के संस्कार कूट-कूट कर भरे थे। उन्होंने कई मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया। वीर दुर्गादास का निधन 22 नवंबर 1718 को हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया–”मारवाड़ के गौरव, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी की पुण्य-तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मातृ-भूमि की रक्षा और स्वामी-भक्ति के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सपूत की गौरव गाथा से यह देश प्रेरित होता रहेगा।”