प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक से भाजपा हुई उद्धेलित….निकाला मशाल जुलूस
सांसद राकेश सिंह ने मांगा पंजाब के मुख्यमंत्री से स्तीफा..
जबलपुर / लोकतंत्र की दुहाई देने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता पंजाब में हुई घटना के बाद वहां के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तत्काल इस्तीफा दे और कांग्रेस पार्टी देश से माफी मांगे, यह बात लोकसभा मुख्य सचेतक साँसद श्री राकेश सिंह ने पंजाब सरकार की लापरवाही एवँ सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाले गए मशाल जुलूस के बाद कही।
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा साँसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री शरतेन्दु तिवारी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर एवँ युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में मालवीय चौक से वंदे मातरम चौक सिविक सेंटर तक मशाल जुलूस निकाला गया।
साँसद श्री सिंह ने कहा पंजाब में प्रधानमंत्री के कॉन्वॉय के संग जो हुआ है यह अत्यंत गंभीर घटना है। एक फ्लाईओवर पर पूरे 20 मिनट तक विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के पूरे काफिले को फंसे रहने के लिए बाध्य कर दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने बताया प्रधानमंत्री को अपने गंतव्य स्थल पर हेलीकॉप्टर से जाना था किंतु अचानक मौसम खराब हुआ और निर्णय लिया गया कि सड़क मार्ग से जाया जाएगा, राज्य की कांग्रेस सरकार को तत्काल सूचित किया गया और यह जानकारी कि किस सड़क मार्ग का प्रयोग होगा यह जानकारी प्रदर्शनकारियों और स्थानीय नागरिकों तक पहुंच ही नहीं सकती थी, और वह इंफॉर्मेशन केवल राज्य सरकार और उसके पुलिस प्रशासन तक ही सीमित थी, किंतु फिर भी ठीक एक फ्लाईओवर के आगे प्रधानमंत्री के कॉन्वोय का रास्ता रोक दिया जाना और प्रधानमंत्री के काफिले को एक फ्लाईओवर के ऊपर परोक्ष रूप से बंधक बनाकर रखना और राज्य की स्थानीय पुलिस द्वारा मार्ग पुनः चालू कराने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाना यह राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी दर्शाता है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री और जबलपुर संभाग प्रभारी विधायक श्री शरतेन्दु तिवारी ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री पूरे देश के होते है वह किसी राजनैतिक दल के बस नही होते और उनके काफिले में इस तरह की चूक होना यह पंजाब सरकार की नाकामी को दिखाता है इसके विरोध में आज पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा मशाल जुलुश निकाला गया और सरकार के मुख्यमंत्री की इस्तीफे की मांग की गई।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, जिला प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री शरद जैन, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, राममूर्ति मिश्रा, एसके मुद्दीन, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव अश्विनी परांजपे, राजेश मिश्रा, लालू यादव, प्रणीत वर्मा, डिंपी विश्वकर्मा, श्रीकांत साहू, रवि शर्मा, संजय यादव, प्रमोद चौहटेल, उवेश अंसारी , राहुल कपूर, चंद्रशेखर पटेल, आयुष चौबे, आकाश गुप्ता, प्रतीक पांडेय, शानू दुबे, मयंक मिश्रा, अर्जुन रजक, कमल सिंह, जितेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे ।