EOW ने श्रम अधिकारी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार.
जबलपुर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए जांच एजेंसियों ने अपने शिकंजे कस लिए हैं । पीड़ितों की शिकायत पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में जबलपुर EOW ने मंडला के श्रम अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। EOW पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार श्रम अधिकारी मंडला ने एक किसान से मजदूरो की जांच को ख़त्म करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने 50 हजार रुपये पहले ही श्रम अधिकारी को रिश्वत में दे दिए थे। बाकी की रकम जब श्रम अधिकारी को दी गयी तब उसे रंगे हाथ पकड़ा गया ।
हरियाणा का रहने वाला पीड़ित तनुज लोहान 2007 से मंडला जिले के सिंगारपुर में रहकर खेतीबाड़ी का काम करता है, तनुज के खेत पर काफी मजदूर काम करते है। मंडला जिले के श्रम अधिकारी जीतेन्द्र मसराम को जब जानकारी लगी की पीड़ित तनुज के खेत पर मजदुर काम कर रहे है और उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है । इसी सिलसिले में श्रम अधिकारी जितेंद्र मसराम तनुज से मिला था। श्रम अधिकारी ने मजदुरो के संबंध में तनुज से जानकारी मांगी । तनुज श्रम अधिकारी को जानकारी नही दे पाया, इस पर श्रम अधिकारी ने जांच के नाम पर मामले को रफादफा करने के लिए पीड़ित तनुज से एक लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने श्रम अधिकारी को 50 हजार रुपये दिए। एवं जबलपुर EOW में आकर श्रम अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कर दी। EOW ने पीड़ित को बाकी की रकम देने और आरोपी को रंगेहाथो पकडने का प्लान बनाया। 4 फरवरी की रात श्रम अधिकारी जब डिंडोरी से लौट रहा था तभी रास्ते मे देवगांव के पास पीडित ने उसे बाकी के 50 हजार रुपये दिए और EOW ने श्रम अधिकारी जितेंद्र मसराम को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पर EOW ने मामला पंजीबद्व कर मामले की जाँच कर रही हैं। DSP मंजीत सिंह और टीम ने इस कारवाई को अंजाम दिया ।