टॉप न्यूज़देश

हिजाब दिवस मनाने की कोशिश पर मालेगांव में 4 आयोजकों पर मुकदमा दर्ज ….

✍️ 𝓥𝓲𝓵𝓸𝓴 𝓟𝓪𝓽𝓱𝓪𝓴

न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन  / कर्नाटक का हजारों विभाग अब देश के दूसरे राज्यों में भी करता जा रहा है जगह जगह के समर्थन में प्रदर्शन की खबर है | इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मालेगांव में हिजाब के समर्थन में महिलाओं ने जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले प्रदर्शन करना शुरू किया एवं घटना की जानकारी पुलिस को लगी यह प्रदर्शन किया गया है तो आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया | उल्लेखनीय है कि मालेगाव में धारा 144 लगी हुई है | बताया जा रहा है कि जमीयत उलेमा ने शहर के अजीज कल्लू मैदान में प्रदर्शन का आयोजन किया महिलाएं हिजाब दिवस मनाने को लेकर हजारों की संख्या में बुर्के और हिजाब पहनकर सड़कों पर उतर रही है | प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं को कहना है कि अगर हिंदू महिलाओं को मंगलसूत्र बिंदी सिंदूर आदि लगाने की छूट है तो मुस्लिम महिलाएं अपने धर्म के अनुसार पहनावा क्यों नहीं पहन सकती | वही मौलाना मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल के अनुसार भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है मुस्लिम महिलाओं का अधिकार कोई नहीं छीन सकता | वे हिजाब और बुर्का पहनकर रहेंगी | वहीं एक अन्य जगह बुलढाणा में कलेक्टर ने आंदोलन की संभावनाओं को देखते हुए धारा 144 जारी की है | इसी तरह पुणे में भी एनीसीपी ने प्रोटेस्ट किया था , जिसको देखते हुए हिंदू महिलाओं ने भगवा साड़ी पहनकर एक जुलूस निकाला था | बरहाल जो भी हो परंतु हिजाब की घटना ने देश में एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है |

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close