निर्देशों का परिपालन जानने के लिए कलेक्टर फिर पहुंचे जनता के बीच
जबलपुर – कलेक्टर डॉ इलैयाराजा नेे आते ही जनसमस्याओं के साथ शहर के तमाम व्यवस्थाओं का स्वयं भ्रमण करना शुरू कर दिया है इतना ही नही वे लोगों के बीच पहुंच रहे हैं । उनके द्वारा दिए गए निर्देशोंं का परिपालन उचित ढंग से हो रहा है या नहीं, इस बात को जानने लिए दोबारा उन स्थानों पर पहुंचकर फॉलो अप ले रहे हैं । इसी तारतम्य में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी आज एक बार फिर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के साथ हनुमानताल पहुँचे और यहॉं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तीन दिन पहले दिये गये निर्देशों पर हुई कार्यवाही का जायजा लिया । ज्ञात हो कि डॉ इलैयाराजा ने तीन दिन पहले गुरुवार को हनुमानताल क्षेत्र का भ्रमण किया था तथा अधिकारियों को तालाब सहित इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिये थे । कलेक्टर ने इस दौरान हनुमानताल के चारों तरफ घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की । उन्होंने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह लोगों से किया तथा तालाब में अवशिष्ट न फेंकने की अपील की । डॉ इलैयाराजा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हनुमानताल तालाब के आसपास परिसर व तालाब को साफ रखने हेतु आमजन के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आज दिये गये निर्देशों की प्रगति अगले निरीक्षण में दिखनी चाहिए । कलेक्टर के हनुमानताल निरीक्षण के दौरान एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, नगर निगम के संभागीय अधिकारी देवेंद्र चौहान उपस्थित रहे ।