उड़ीसा में विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई कार….. पुलिसकर्मियों सहित दो दर्जन घायल

उड़ीसा बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर अपनी कार चढ़ा दी यह मामला है उड़ीसा के चिल्का विधानसभा क्षेत्र का जहां चुनाव के लिए एकत्रित हुई भीड़ पर विधायक द्वारा कार चलाने का मामला सामने आया है इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा लोग तीनों पुलिसकर्मी शामिल हैं घायल हुए हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं हादसे के बाद जनता ने विधायक को घेर लिया एवं बुरी तरह मारपीट की साथ ही विधायक की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया बताया जा रहा है कि खुर्दा जिले के बनपुर ब्लॉक में लगभग 500 से 600 लोग विधायक को रोकने के लिए एकत्रित हुए थे इसी बीच विधायक वहां पहुंचे तो सामने से अलग नहीं हुई इसके बाद विधायक ने अपनी गाड़ी से जनता को रौंदा घायल कर दिया इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई वही जनता के द्वारा पीटे जाने पर विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है विधायक का नाम प्रशांत जगदेव बताया जाता है |
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/t7Upq?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv