मध्य प्रदेश- जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोंगटे खड़े कर देने वाली शर्मनाक घटना, “एंबुलेंस माफिया पर वार्ड में घुसकर महिला मरीज की हत्या का आरोप”
कलेक्टर ने लगाई धारा 144
By– Vilok Pathak
जबलपुर- विभिन्न घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई | जिसमे एंबुलेंस माफिया ने एक महिला मरीज की हत्या कर दी। आपको बता दें कि विगत रात एम्बूलेंस माफिया के 15 से 20 गुर्गो ने मेडिकल अस्पताल के वार्ड क्रमांक 16 में घुसकर भर्ती मरीज के अटेंडर को जमकर पीटा। झूमाझपटी में एक युवक भर्ती महिला मारीज के पलंग में गिर गई , जिसमें महिला मारीज की मौत हो गई। वार्ड में महिला की मौत हो जाने के बाद हंडकंप मच गया और एम्बूलेंस चालक और उसके बदमाश साथी मौके से फरार हो गए।
दरअसल जरूरतमंद एवं मजबूर लोगों से मनमुताबिक रकम ऐंठने के लिए अतिआवश्यक सेवा में शुमार एम्बूलेंस माफिया सिंडीकेट बनाकर जबलपुर सहित पूरे संभाग में कार्य कर रहा है। मानव सेवा के नाम पर एम्बूलेंस संचालक व चालकों ने चारों तरफ लूट मचा रखी है,जिन्हें रोकने वाला फिलहाल कोई नहीं है। लूट में मिल रही छूट के कारण यहीं एम्बूलेंस वाले अब गुंडागर्दी करने पर उतारू हैं।
◆ ये है घटनाक्रम…
उक्त मामले में पीड़ित हेमराज अहिरवार निवासी चीचली नरसिंहपुर ने गढ़ा पुलिस को बताया कि वह 12 मार्च को अपनी मां फूलाबाई अहिरवार उम्र 59 साल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर आया था। लीवर संबंधी बीमारी के उपचार के लिए मेडिकल के वार्ड क्रमांक-16 में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मां की देखभाल के लिए हेमराज साथ में रहता था। रविवार शाम फूलाबाई के पलंग के बाजू में भर्ती एक मरीज की उपचार दौरान मौत हो गई। उनके परिजनों ने शव नरसिंहपुर ले जाने के लिए मेडिकल परिसर में खड़े एम्बूलेंस चालकों से बात की तो सभी ने 8 हजार रुपए में नरसिंहपुर छोड़ने की बात कही। मृतक के परिजनों ने कहा कि 8 हजार रुपए अधिक हैं, कुछ कम कर लिजिए। मेडिकल परिसर में खड़े एम्बूलेंस चालकों ने कह दिया कि 8 हजार से कम में कोई भी एम्बूलेंस वाला लाश लेकर नहीं जाएगा। परिजन पुन: वार्ड पहुंचे और उन्होने वार्ड क्रमांक-16 में पहुंचकर नरसिंहपुर निवासी हेमराज से चर्चा की। दोनों एक ही जिले से थे, लेकिन उनका परिचय मेडिकल अस्पताल में ही हुआ। हेमराज ने पूछा कि आप लोग सुबह निकलेंगे या अभी। उन्होने बताया कि एम्बूलेंस वाले 8 रुपए मांग रहे हैं। हेमराज ने कहा कि आप चिंता ना करें, मेरा एक परिचित का एम्बूलेंस वाला है, में बात करता हूं। हेमराज ने किसी परिचित एम्बूलेंस से बात कर पूरा मामला बताया तो उसने 4000 हजार में लाश ले जाने की बात कही। हेमराज ने मृतक परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो एम्बूलेंस वाले ने कहा कि 3300 रूपए दिला देना। दोनों तरफ से बात तय हो गई। कुछ देर बात मेडिकल परिसर में खड़े एम्बूलेंस चालक के फोन पर पूछा कि क्या हुआ, आपको चलना है या नहीं। परिजनों ने बताया कि साथ वाले भईया ने 3300 रुपए में एम्बूलेंस करा दी है, आप रहने दो। चंद मिनट के बाद 15 से 20 लड़के मेडिकल के वार्ड क्रमांक-16 में गाली गलोज कर घुस गए। आरोपी हेमराज को पकड़कर मारने लगे। बेटे को पिटता देख वार्ड में भर्ती फूलाबाई चिल्लाने लगी। मारपीट के दौरान आरोपी फूलाबाई के ऊपर ही गिर पड़े, इस दौरान उसे खून की उल्टी हुई जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपियों ने हेमराज को भी बेरहमी से पीटा। इसके बाद वे धमकी देते हुए भाग निकले।
◆ पुलिस ने कराई CCTV की जांच.. वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस सहित अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की जिसके बाद गढा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई लेकिन अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले । सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक मामला गंभीर है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
◆ रैकिट सक्रिय है…
एम्बुलेंस संचालकों का एक रैकेट सक्रिय है जो कि शहर का हर अस्पताल और किराया खुद तय करते है। इसके साथ ही एक-दूसरे के क्षेत्र में कोई दखल नहीं दे सकता। किराया कम कराने का भुगतान उपचार कराने आई एक महिला को अपनी जान देकर और उसके बेटे को गम्भीर पिटाई झेल कर करना पड़ा।
◆ कलेक्टर ने लगाई धारा 144…
इस गंभीर घटना को देखते हुए कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर में निजी एंबुलेंस चालकों के लिए धारा 144 लगा दी है , एवं निश्चित किया है कि उन्हें केवल ड्रॉप एंड गो की अनुमति रहेगी, साथ ही एसडीएम से संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है ।
बहर हाल जो भी हो परंतु मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को लेकर आखिर जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होना चाहिए मेडिकल कॉलेज में उपस्थित सुरक्षा कर्मियों के रहते मिलीभगत के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है । पूरे घटनाक्रम में शामिल अपराधियों और उनको सह देने वाले तथाकथित सफेद पोस्ट पर भी कठोर कार्रवाई होना चाहिए । खैर जो भी हो लेकिन इस घटना ने शासकीय अस्पतालों में सक्रिय माफिया के घिनौने चेहरे को उजागर कर दिया है।
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/tsXO4?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv