बच्चों के लिए अभद्र भाषा मे है “आदिपुरुष” सनातन का मजाक बनाया- हिन्दू धर्म प्रेमी

NEWS INVESTIGATION
जबलपुर– आदिपुरुष फ़िल्म को जिस तरह से उसका चित्रण किया गया है वह किसी गन्दे मजाक से कम नही है जिसे हिन्दू धर्म विरोध कर बैन करने की मांग कर रहे है जिसके चलते समदड़िया मॉल के सामने प्रदर्शन करने फ़िल्म न देखने की अपील करते हुए फ़िल्म को बैन करने की मांग की गई। जिसका विरोध तमाम संगठनों व समितियों ने जताया और विरोध कर फिल्म निर्माता व कलाकारों को भी चेताया, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन के दौरान मांग की भविष्य में कोई भी फिल्म और सीरियल निर्माता हिन्दू धर्म व उनके देवी देवताओं को अपनी फिल्म में शामिल न करें, जिसको लेकर तमाम संगठनों व समिति के पदाधिकारियों ने समदडिय़ा मॉल के समक्ष प्रदर्शन किया और फिल्म निर्देशक ओम राउत, डायलोग लेखन मनोज मुंतशिर व रावण का रोल निभाने वाले सैफ अली खान का भी विरोध किया है, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिन्दू धर्म के विभिन्न संगठन व समितियों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे, प्रदर्शन के दौरान सभी ने फिल्म आदिपुरूष को बेन करने की मांग की गई है और लेखन, निर्देशक सहित अन्य पर कार्यवाही की भी कठोर मांग की है।
वैदिक भाषा को नष्ट करके अभद्र बनाया
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया की आदिपुरूष फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं को गलत तरीके से उल्लेख कर उनका चित्रण किया है, जबकि फ़िल्म जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है यदि बच्चे देखते हैं तो उनके मन मे हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति उनकी भाषा का भी गलत सन्देश जाएगा।