6 वर्ष की मासूम को टॉफी खिलाने के बहाने दुष्कर्म, खून से लथपथ 3 घण्टे इलाज को तड़पी
क्या कोई पूछेगा की इमरजेंसी में तैनात रहने वाले डॉक्टर 3 घण्टे क्यों नही रहे वहाँ...
◆अनामिका मिश्रा
सिहोरा/ बाल अपराध में भले ही सख्ती से कार्यवाही परन्तु नशेड़ी और अपराधी प्रवत्ति के लोग अपराध को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला मझौली थाना क्षेत्र में हुआ जहाँ कक्षा दूसरी की 6 वर्षीय मासूम बालिका से हैवानियत का मामला सामने आया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया है । मझौली पुलिस ने बताया कि कक्षा दूसरी में अध्ययनरत 6 वर्षीय मासूम बालिका बुधवार की शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक साइकिल सवार व्यक्ति मासूम के पास पहुंचा और टॉफी देने का लालच देकर उसे घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर ले गया। जहां आरोपी ने मासूम से हैवानियत की। खून से लथपथ मासूम को देखकर परिजन घबरा गए। जिसके बाद बालिका ने परिजनों को पूरी घटना घटना की आपबीती परिजनों को बताई। और तत्काल परिजनों ने मासूम के साथ दरिंदगी की जानकारी तत्काल मझौली पुलिस को दी।
👉एल्गिन अस्पताल में 3 घण्टे तक इलाज नही
जब पुलिस खून से लथपथ पालिका को एल्गिन अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां डॉक्टर नहीं थे। पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ से तत्काल डॉक्टर उसको बुलाने की बात कही लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी गई। जिसके करीब 3 घण्टे बाद दर्द से कराहती मासूम को इलाज मिला। आला अफसरों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की। जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर अस्पताल पहुंचे और मासूम का मेडिकल परीक्षण कर उसे भर्ती किया।