टॉप न्यूज़
विधानसभा चुनाव :- जिले में 18 लाख 71 हजार 320 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग.
NEWS INVESTIGATION / THE NI
विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले की आठों विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र के 18 लाख 71 हजार 320 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के 4 अक्टूबर को हुए अंतिम प्रकाशन के बाद छूट गये मतदाताओं के नाम जोड़ने की 30 अक्टूबर तक चली प्रक्रिया में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के बाद कुल 3 हजार 479 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं। मतदाता सूचीके 4 अक्टूबर को हुए अंतिम प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 67 हजार 841 थी ।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में पूरक मतदाता सूची को जोड़ दिये जाने के बाद 30 अक्टूबर की स्थिति में जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 71 हजार 320 हो गई है । इनमें 9 लाख 51 हजार 769 पुरूष और 9 लाख 19 हजार 449 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि मतदाताओं की कुल संख्या में 102 अन्य (थर्ड जेंडर) के मतदाता भी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले में 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 52 हजार 844 हो गई है । जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19 हजार 699 है । जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 17 हजार 177 मतदाता कुल मतदाताओं में शामिल हैं । जिले का जेंडर रेशियो 967 है । इसी प्रकार ईपी रेशियो 67.14 फीसदी है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 57 हजार 303 है। इनमें 1 लाख 31 हजार 981 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 318 महिला एवं 4 अन्य मतदाता शामिल हैं । इसी तरह बरगी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 42 हजार 279 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 193, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 065 और अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाताओं की संख्या 21 है । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के कुल 2 लाख 47 हजार 588 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 313 पुरूष, 1 लाख 22 हजार 240 महिला एवं 35 अन्य (थर्ड जेंडर) के मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के कुल 2 लाख 16 हजार 277 मतदाताओं में 1 लाख 09 हजार 383 पुरूष, 1 लाख 06 हजार 885 महिला एवं 9 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में 1 लाख 86 हजार 022 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 94 हजार 123, महिला मतदाताओं की संख्या 91 हजार 890 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 9 है। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के कुल 2 लाख 29 हजार 514 मतदाताओं में 1 लाख 16 हजार 066 पुरूष, 1 लाख 13 हजार 437 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं ।
विधानसभा क्षेत्र पनागर के कुल 2 लाख 67 हजार 629 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 37 हजार 035, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 591 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। जबकि विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के कुल 2 लाख 24 हजार 708 मतदाताओं में 1 लाख 13 हजार 675 पुरूष, 1 लाख 11 हजार 023 महिला एवं 10 अन्य (थर्ड जेंडर) के मतदाता शामिल हैं
VILOK PATHAK 11.33.51