तेज रफ्तार बस के नीचे घुसी बाइक पिता की मौत, बेटियां गंभीर
तेज रफ्तार और बेलगाम बस ने बाइक में सवार पिता- पुत्रियों को चपेट में ले लिया जिसके बाद बाइक चालक सहित उसकी दोनों बेटियों भी बस के नीचे जा घुसी, जिसमे पिता की मौत हो गई और दोनों बेटियां घायल हो गई जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
कटनी जिले उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढमास निवासी कमल सिंह पिता अर्जुन सिंह गौंड (40) सोमवार को अपनी दोंनो बेटी साक्षी गौंड (19) और सृष्टि गौंड (16) को स्लीमनाबाद इलाज कराने के लिए बाइक से लेकर गया था। और घर वापस लौटते समय परसवारा में कटकहरी नदी के पुल के पास बस क्रमांक एमपी 21 पीए 0489 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को तेजी से टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सहित पिता और दोनों बेटियां बस के नीचे आ गईं। ग्रामीणों ने बस के नीचे फंसी दोंनो बेटियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। वहीं घटना की जानकारी लगते ही उमरियापान पुलिस पहुँची। ग्रामीणों की मदद से बाइक और युवक को बाहर निकाला। अस्पताल में डॉक्टर ने कमल सिंह को मृत बता दिया। जबकि दोंनो बेटियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।