अयोध्या में स्थापित रामलला से प्रेरित होकर रजिया बी सनातन धर्म अपनाते हुए बनी नंदिनी
NEWS INVESTIGATION / Vilok Pathak
जबलपुर सनातन धर्म से प्रभावित होकर एक मुस्लिम महिला ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया इसमें खास बात यह भी है की महिला का पति इस्लाम धर्म का ही पालन करेगा जबकि महिला हिंदू धर्म का पालन करेगी | रजिया से बनी नंदिनी के अनुसार सनातन धर्म में बेटियों को पूजा जाता है जबकि इस्लाम में तलाक के साथ प्रताड़ना भी है | राजिया सनातन धर्म को अपनाते हुए राजिया उर्फ नंदिनी ने कहा की सनातन धर्म में मेरा बचपन से ही रुझान था कल अयोध्या में स्थापित रामलला से प्रेरित होकर ही उसने सनातन धर्म को अपनाया है। दोपहर सदर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर देवालय में धर्म सेना के माध्यम से गोहलपुर क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती मंदिर के पुजारी पंडित अमित शर्मा द्वारा धर्म सेनिको की उपस्थिति में राजिया का विधि विधान से पूजा पाठ व शुद्धिकरण कर “नंदिनी” नामकरण किया गया इस अवसर पर धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लता सिंह ठाकुर,नीरज राजपूत,राजेंद्र श्रीवास,जगदीश दुबे,अनिल दुबे ,दिलीप सिंह, रविता विश्वकर्मा ,नेहा,उपस्थित रहे|
51/33/11