SP ने करायी थाने के लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की कराई गुण्डा परेड
♦ Vilok Pathak
The NI / 51 / जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को थाने बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेट करने हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) सोनाक्षी सक्सेना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया, पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल को मोबाईल नम्बर,फोटो आदि से अपडेट किया गया इसके साथ जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को कड़ी हिदायत दी गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी। एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है। जिससे की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाकर आमजन को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण दिया जा सके।