टॉप न्यूज़

जबलपुर में बड़ा हादसा : हाइवा ने मजदूरों से भरे ऑटो में मारी पीछे से टक्कर, 6 की मौत

न्यूज़🔍इंवेस्टिगेशन

जबलपुर/जबलपुर/ सिहोरा मझगवां रोड में शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें हाइवा चालक की लापरवाही की वजह से मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम नुंजा नुंजी के पास मजदूरों से भरे ऑटो में पीछे से टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटते हुए ऑटो को ले गया जिसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि और भी लोग गंभीर हैं जिन्हें सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह हादसा शाम पांच बजे के करीब हुआ जब मजदूरों से भरे लोडिंग ऑटो को हाइवा ने पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, और घसीटता ले गया। सभी मृतक और घायल मजदूर ग्राम प्रतापपुर के बताये जा रहे है जो मजदूरी करने के लिए सोयाबीन की फसल काटने दूसरे जिलों में जा रहे थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं
➡️ ये रहा हादसे का क्रम
थाना मझगवा अंतर्गत ग्राम नूंजी में चार बजे ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने टक्कर होने से ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गई जिस ऑटो में सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई एवं अन्य घायल हुए गए है जिसको लेकर ग्राम नूंजी में ग्रामीणों ने साढ़े चार बजे से चक्का जाम कर दिया था। मौके पर पुलिस बल उपस्थित रहा ।।

➡️मृतकों के नाम

शोभाराम पिता छोटू को 35वर्ष निवासी प्रतापपुर, उषा बाई पति कोठारी आदिवासी 50 वर्ष प्रतापपुर, शिवाकुल पिता राजेश कोल 18 वर्ष प्रतापपुर, कल्लू भाई पति शोभाराम कोल उम्र 30वर्ष निवासी प्रतापपुर स्थाई निवासी ग्राम ढकरवाल , रानुकूल पति करण कोल 19वर्ष भाटिया मोहल्ला प्रतापपुर, करणपुर पिता परदेसी कोल उम्र 20 साल ग्राम प्रतापपुर, भूरा कोल पिता शोभा रमा कोल 3 वर्ष ग्राम प्रतापपुर निवासी हैं।

➡️घायलों के नाम
घायल चंद्रभान पिता पचौरी कॉल उम्र 40 साल मांगूबाई पति राजेश स्कूल उम्र 28 साल कोठारी स्कूल उम्र 55 साल कन्हैया स्कूल उमर 14 साल राधिका पिता राहुल कुल उम्र 7 वर्ष सरस्वती बाई पति राहुल कुल उम्र 25 साल राजेश पिता हेमराज कॉल 36 साल राजा पिता राजेश कॉल उम्र नव वर्ष गज्जू भाई पति चंद्रभान कॉल उम्र 38 वर्ष सभी निवासी ग्राम प्रतापपुर निवासी हैं।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक एवं घोषित की राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15हजार घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से साढ़े सात हजार रुपए की सहायता के साथ संतोष सिंह बडकरे विधायक सिहोरा द्वारा मृतक के परिजनों को 5हजार की तात्कालिक सहायता। इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता पृथक से दी जा रही है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी

घटना के बाद मौके पर पहुंची जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया एवं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को एवं घायलों को राहत राशि की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

1176

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close