Uncategorizedअपराधटॉप न्यूज़

चार थानों के बल के साथ की गयी पारधियों के खिलाफ कारवाई

News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

थाना गोसलपुर के अंतर्गत ग्राम केवलारी, रानीताल और गांधीग्राम में लंबे समय से बसे पारधियों के अवैध रूप से बनाए गए ढेरों को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुई।

उल्लेखनीय कि ग्राम केवलारी, रानीताल और गांधीग्राम के ग्रामीणों ने थाना गोसलपुर में एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने बताया कि पारधियों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि इन गतिविधियों के चलते क्षेत्र में कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी पारुल शर्मा ने तत्काल एक विशेष पुलिस दल गठित किया और थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बसे पारधियों के ढेरों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस बल ने शांतिपूर्ण ढंग से अभियान चलाया और संबंधित व्यक्तियों को उचित चेतावनी देते हुए क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।

सिहोरा एसडीओपी, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले के साथ चार थानो के पुलिस बल सिहोरा, खितौला, इंद्राणा, मझौली, एवं पुलिस लाइन से प्राप्त पुलिस बल के साथ अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

थाना गोसलपुर क्षेत्र में अमन-चैन में बाधा डालने वाले और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने ग्राम केवलारी, धमधा, बरनू और गांधीग्राम में सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना परिचय और मुसाफिरी दर्ज कराए जबरन निवास कर रहे पारधी समाज के अवांछित आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाना क्षेत्र से अन्यत्र जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close