अपराधमध्यप्रदेशसिटी न्यूज़

यह कैसी सनक…. घर पर चाय पिलाने के बहाने कर देता है पिटाई

सिहोरा/ एक सिरफिरा युवक चाय पीने के बहाने घर पर बुलाता है फिर घर में तेज साउंड बजाकर बंद कमरे में चाय पीने वाले के साथ मारपीट करता है. आरोपी अब तक 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सिरफिरा युवक चाय पीने के बहाने घर पर बुलाता है फिर घर में तेज साउंड बजाकर बंद कमरे में चाय पीने वाले के साथ मारपीट करता है. आरोपी अब तक 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
★नशीले दवाओं का आरोपी करता था सेवन
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी अवदेश गौतम काफी समय से नशे की गोली का सेवन कर रहा है, जिसके चलते उसने इस तरह की हरकत करना शुरू कर दिया. आरोपी के घर के सामने से जो भी गुजरता वह उससे बात करता और फिर चाय पीने का निमंत्रण देता. इसके बाद कमरे में ले जाकर सम्मान से चाय पिलाता. इसके बाद युवक चाय पीने वाले से रुपये मांगता और जो रुपये न देता उसकी स्पीकर चलाकर जमकर धुनाई करता.
★200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
स्थानीय लोगों के मुताबिक सनकी अवदेश गौतम अभी तक 200 से ज्यादा लोंगो के साथ इस वारदात को अंजाम दे चुका है. आलम यह है कि लोग आरोपी के घर के सामने से निकलने में खौफ खाते हैं. आरोपी युवक आदतन अपराधी प्रवत्ति का है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले भी दर्ज हैं. आरोपी पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है.
आरोपी पर अब होगी जिलाबदर की कार्रवाई|
सिहोरा एसडीओपी के मुताबिक आरोपी अवदेश गौतम के खिलाफ इलाके में आतंक मचाना, रंगदारी वसूल करनी, धमकाना सहित कई अपराध दर्ज हैं. आरोपी किसी को भी चाकू के दम पर रुपये छीन लेता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इसके बढ़ते अपराधों को देखते हुए न्यायलय से मांग की है कि उसे जमानत न दी जाए.
★ इनका कहना
ऐसे सिरफिरे लोग किसी न किसी मानसिक बीमार से ग्रसित रहते है या नशे की ज्यादा लत की वजह से आतंक फैलाना शुरू कर देते हैं। जिनको मनोरोग चिकित्सक की जरूरत होती है।
सारँग पण्डित
मनोचिकित्सक जबलपुर

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close