ज्योतिषटॉप न्यूज़

 जानें बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि….

पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 9993652408

इस लेख में हम हनुमान जी के बजरंग बाण में रात्रि में किये जाने वाले पाठ के विषय में बता रहे है, वैसे तो बजरंग बाण का नियमित रूप से पाठ आपको हर संकट से दूर रखता है, किन्तु रात्रि में बजरंग बाण को इस प्रकार से सिद्ध किया जाये तो इसके चमत्कारी प्रभाव तुरंत ही आपके सामने आने लगते है, अगर आप चाहते है अपने शत्रु को परास्त करना या फिर व्यापर में उन्नति या किसी भी प्रकार के अटके हुए कार्य में पूर्णता तो रात्रि में नीचे दिए अनुसार बजरंग बाण पाठ को अवश्य करें।

विधि इस प्रकार है- ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि किसी भी मंगलवार को रात्रि में 11 बजे से रात्रि 1 बजे तक का समय सुनिश्चित कर ले, बजरंग बाण का पाठ आपको रात्रि 11 से रात्रि 1 बजे तक करना है, सबसे पहले आप एक चौकी को पूर्व दिशा की तरफ स्थापित करें अब इस चौकी पर एक पीला कपडा बिछा दे, अब आप इस मंत्र को एक कागज पर लिख कर इसे फोल्ड करके इस चौकी पर रख दे।

मंत्र इस प्रकार है:- ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्

अब आप चौकी पर एक मिटटी के दिए में घी का दीपक जला दे, आपको इस चौकी के सामने आसन पर बैठ जाना है। इस प्रकार आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ हो जायेगा अब आप परमपिता परमेश्वर का ध्यान करते हुए इस प्रकार बोले : – हे परमपिता परमेश्वर मै (अपना नाम बोले ) गोत्र (अपना गोत्र बोले ) आपकी कृपा से बजरंग बाण का यह पाठ कर रहा हु इसमें मुझे पूर्णता प्रदान करें, अब आप ठीक 11 बजते ही इस मंत्र का जाप शुरू कर दे …

“ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्

इस मंत्र को आप 15 मिनट तक जाप करें, ध्यान रहे मंत्र में जहाँ पर फट शब्द आता है वहा आप फट बोलने के साथ -साथ 2 उँगलियों से दुसरे हाथ की हथेली पर ताली बजानी है।

अब आप 11 बजकर 15 मिनट से और रात्रि 1 बजे तक लगातार बजरंग बाण का पाठ करना प्रारंभ कर दे, ध्यान रहे बजरंग बाण पाठ आपको याद होना चाहिए, किताब से पढ़कर बिलकुल न करें जैसे ही 1 बजता है आप बजरंग बाण के पाठ को पूरा कर अब आप फिर से इस मंत्र :- ”ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ” का जाप 15 मिनट तक करें……..संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने  के लिए संपर्क करे…!!

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close