कार चालक पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने अर्थी रखकर किया प्रदर्शन

जबलपुर धन्वंतरि नगर में विगत दिवस एक सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धा की मौत के बाद उचित कार्रवाई ना होने को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी कार चालक पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है| गौरतलब है कि धनवंतरि नगर क्षितिज माडल स्कूल के सामने करीब एक बजे एक चालक सड़क के किनारे बैठी को रौंदते हुए नाले में जा घुसा था। दुर्घटना के बाद कार छोड़कर चालक वहां से भाग गया। बताया जाता है कि करीब 65 साल उम्र की एक वृद्धा क्षेत्र में घूम घूम कर भिक्षा मांगने का काम करती थी। दोपहर करीब एक बजे क्षितिज माडल स्कूल के सामने वह भिक्षा मांग रही थी। तभी यूपी पासिंग तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। कार के पहिए वृद्धा के शरीर के ऊपर से निकल गए, जिसके चलते उसकी अंतड़ियां बाहर निकल गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था | उल्लेखनीय है कि कार चालक लाला साहू क्षेत्र में बदमाशी करता है जिसको लेकर पहले से ही लोगों में दहशत थी वृद्धा के परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर लाला साहू खुलेआम घूम रहा था जिसको लेकर क्षेत्रीय जिन्होंने जब पुलिस पर दबाव बनाया तो पुलिस ने उस पर कार्रवाई की परिजनों के अनुसार लाला साहू का कहना है की श्रद्धा गाड़ी के बीच में क्यों आई जबकि देखा जाए तो सड़क किनारे बैठी हुई वृद्धा पर कार चढ़ाते हुए आरोपी सीधे नाली में घुसा है | बहरहाल जो भी हो यदि देखा जाए तो लोग आक्रोशित नहीं होते तो शायद पुलिस भी मामले पर ढील डाल देती |
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/sq4sc?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv