जबलपुर में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ 12वीं की परीक्षाएं शुरु..!
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज मंगलवार को 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरु हो गई. छात्र-छात्राओं से लेकर पर्यवेक्षकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया, इस दौरान जिस परीक्षार्थी का टेम्प्रेचर 37 डिग्री से ज्यादा आया, उन्हे अलग कक्ष में बिठाया गया.
बताया गया है कि जबलपुर जिले में बनाए गए 104 परीक्षा सेंटर में आज 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की गई, परीक्षा शुरु होने से पहले केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीमों ने छात्र व छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग की, इस दौरान जिसका टेम्प्रेचर 37 से ज्यादा आया उन्हे अलग कक्ष में बिठाया गया, ऐसा दो परीक्षा केंद्रो में हुआ है, जहां के छात्रों के लिए अलग व्यवस्था कराई गई, आज दो पाली में आयोजित परीक्षा में पहले सुबह 9 बजे से केमेस्ट्री का पेपर व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से भूगोल का पेपर रहा, जिसमें करीब 23 हजार छात्र व छात्राएं शामिल हुए हैं.
परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर भरत यादव सहित अन्य अधिकारी भी भ्रमण करते रहे, कलेक्टर श्री यादव ने सदर स्थित सेंट थामस स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रत्नेश कुररिया व उनके द्वारा गठित दल ने सेंट नार्बट कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल, एमएलबी स्कूल का निरीक्षण किया. आज मंगलवार को आयोजित की गई परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है.