आर्टिफिशल इंटेलीजेंस’’ की मदद से सायबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम करने के संबंध में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन
ग्वालियर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ‘‘आर्टिफिशल इंटेलीजेंस’’ की मदद से सायबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम करने के संबंध में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तथा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे,भापुस की उपस्थिति में इस सेमीनार में इंदौर से आये विशेषज्ञों द्वारा ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच, सायबर क्राईम सेल तथा सायबर सेल के अधिकारी व कर्मचरियों को सायबर तकनीक के जरिये अपराधियों को डिटेक्ट करने का तरीका बताया गया। उनके द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आधुनिक सॉफ्टवेयर तथा सायबर इंस्टूमेंट्स की जानकारी दी गई जिसके जरिये सोशल मीडिया के द्वारा अपराध घटित करने वाले अपराधियों को ट्रेस किया जाकर उन्हे पकडा जा सके। विशेषज्ञों द्वारा सायबर सिक्योरिटी विषय जैसे- सोशल मीडिया फ्रॉड, मोबाइल फोन, कम्प्यूटर एवं लेपटॉप फोरेंसिक एवं अन्य सायबर सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। एक्सपर्ट द्वारा प्रदान की गई जानकारी सायबर संबंधी अपराधों की विवेचना में सायबर सेल के पुलिस अधिकारियों के लिये उपयोगी होकर अपराध पतारसी में महत्वपूर्ण होगी।
इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात अभिनव चौकसे,भापुसे, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता के साथ क्राईम ब्रांच, सायबर क्राईम सेल तथा सायबर सेल के कर्मचारीगण मौजूद रहे।